जेएमएम नेत्री डॉ. नीलम मिश्रा राम मनोहर लोहिया एक दृष्टिकोण” मुुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन जी को भेंट कर दीवारी कि शुभकामनायें
जेएमएम नेत्री डॉ. नीलम मिश्रा ने अपने द्वारा लिखीं किताब “ राम मनोहर लोहिया एक दृष्टिकोण” मुुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन जी को भेंट कर दीवारी कि शुभकामनायें एवं ढेर सारी बधाई दी । मिश्रा ने बताया कि 1917 से 1947 तथा उसके बाद भी कई ऐसे महापरुषों का प्रार्दुभाव हुआ, जिन्होंने अपने कृत्यों से इतिहास में स्वर्णिम स्थान प्राप्त किया है । इनमें से राम मनोहर लोहिया स्तुत्य है । आधुनिक भारत के निर्माण में, आर्थिक और राजनैतिक विकेंद्रीकरण, समाजवादी समाज कि स्थापना का प्रयास, रंग भेद, स्त्री पुरुष असमानता, जाति प्रथा का उन्मूलन, राष्ट्र प्रेम इत्यदि के क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका से प्रभावित होकर मैंने यह किताब उनपर लिखीं । उन्होंंने कहा कि आशा करती हुं यह किताब हमारे समाज के लिए काफी कारगर साबित होगा और हमारे आने वाले
झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे लोगों, घर में ही करे छठ-नीलम मिश्रा
छठ पर्व पर सरकार द्वारा जारी निर्देश पर लोगों को दिग्भर्मित करना दुर्भाग्यपूर्ण है… हमारा प्रयास लोगों को संक्रमित होने से बचाना है । जैसा कि सबको पता है कि कोरोना वायरस पानी में बहुत तेजी से फैलती है, जिसके कारण ही अभी तक स्विमिंग पुल खोलने पर पाबंदी लगी हुई है । इसमें वर्ती पानी में घंटों खड़ी रहेगी,, अर्द्ध देने काफी लोग पानी में उतरेंगे, बच्चे , बुजुर्ग सब लोग पानी में उतरेंगे, पानी में थूकेंगे, कुल्ला करेंगे । साथ ही ये पर्व दामोदर नदी, मैथन डैम जैसी जगहों पर भी मनाया जाएगा जहाँ का पानी पीने के लिए सप्लाई क़िया जाता है । ऐसे में अगर संक्रमित पानी को हर घर में सप्लाई कर दिया गया तो सोचिए कि क्या हाल हो जाएगा । ऐसा पहले भी हुआ है कि गंदगी और संक्रमण से बचने के लिए लोग घर में ही पर्व मनाया करते थे। अब सरकार ने करोना के कारण गाइड लाइन निकल दिया तो अनर्थ हो गया, ऐसा नहीं होना चाहिए । बीजेपी को अपने गंदी राजनीति से ऊपर उठने कि जरूरत है । आज हमारा राज्य अगर दूसरे के तुलना में अधिक सुरक्षित है तो उसका कारण है सरकार कि सजगता भरी निर्णय समय-समय पर लेना । बीजेपी दलगत और जाति धर्म दे ऊपर उठे और राज्य के लोगों को संक्रमण स बचाने में सरकार का साथ दे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View