स्वच्छता अभियान के तहत पांडेश्वर क्षेत्र में कॉटन का थैला, मास्क , साबुन और सेनिटाइजर का जीएम ने किया वितरण
पांडेश्वर। स्वच्छता अभियान के तहत पांडेश्वर क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को प्लास्टिक हटाओ के नारा के साथ महाप्रबंधक एके धर के द्वारा कॉटन का थैला, साबुन ,सेनिटाइज,और मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक करने के साथ प्लास्टिक का प्रयोग को बन्द करने की मुहिम चल रही है ,वही इस कोरोना काल में बचाव के लिये मास्क और हाथ धोने के लिये साबुन का प्रयोग और सेनिटाइज को अब अपने जीवन में संग लेकर चलने की आदत डालनी होगी तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते है ।
उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन ने कोरोना काल में अपने कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिये हरसंभव मास्क ,साबुन,और सेनिटाइज की वितरण करता रहा है और स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक का प्रयोग को बन्द करके जुट या कागज की बनी पैकेट का प्रयोग करने की अपील कर रहा है और हमें आज संकल्प लेना होगा की प्लास्टिक हटाओ और कॉटन अपनाओ का नारा देकर सभी को जागरूक करना होगा ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने सभी से इस मुहिम को सफल बनाने की अपील किया ।क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत वाहन चालकों समेत लगभग 150 लोगों के बीच मास्क, कॉटन का थैला , साबुन और सेनिटाइज वितरण किया गया, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय चिकित्स्क पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना, सुरक्षा अधिकारी शशिराज के अलावा चिरंजीव देवनाथ , स्वर्णकमल मुखर्जी,प्रफूलों बेहरा, राजेश राय, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected