इम्पेक्स प्लांट के प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों ने किया 3 घंटे तक रखा मार्ग अवरुद्ध
कल्याणेश्वरी । कुल्टी थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी कोदोविटा मोड़ के समीप इमपेक्स फैरोटेक एंड पॉवर लिमिटेड एवं अन्य काराखाने से निकलने वाले प्रदूषण एवं क्षेत्र में भारी मात्रा में उड़ रहे धूल से त्रस्त होकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कल्याणेश्वरी-देन्दुआ मुख्य मार्ग से कराखाना क्षेत्र (महेशपुर कोदोभिटा) की ओर जाने वाली इंडस्ट्रियल मार्ग को लगभग तीन घंटे तक अवरुद्ध कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक सरपरस्ती एवं प्रशासन की मिलीभगत से आज पूरा क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है । स्थानीय इम्पेक्स फैरोटेक एंड पॉवर लिमिटेड कारखाने से निकलने वाले प्रदूषित धूल-कण सड़कों पर उड़ रहे हैं,जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही। कारखाने के समीप गाँवों में लोगों के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगया की प्रदूषण के कारण लोग श्वसनतंत्र और चर्मरोग की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बार-बार प्रशासन और राजनीतिक दलों के नेताओं को इस और ध्यान आकर्षित किया गया किन्तु कोई निष्कर्ष नहीं निकला, प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई बार सड़क अवरूद्ध और आन्दोलन किया गया हर बार आश्वासन ही मिला है ।
लोगों ने बताया कि इम्पेक्स प्रबंधन द्वारा पॉवर प्लांट लगाने के बाद से ही प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गई है, आस-पास के पेड़ पोधों समेत घरों कि छत पर धूल की मोटी परत पड़ चुकी है, आवाज़ उठाने के बाद कुछ हलचल तो तेज होती है, किन्तु कार्यवाही की डंडे को रिश्वत की ताकत से दबा दी जाती है । मामले को लेकर खास कर लोगों का स्थानीय नेताओं पर पर सबसे अधिक रोष है, जिस पर प्रबंधन के साथ मिली भगत और रिश्वतखोरी का भी लोगों ने आरोप लगाया है । दूसरी ओर इम्पेक्स फैरोटेक कारखाना अधिकारी भी क्षेत्र में हो रही प्रदूषण धूलकण के स्तर में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आन्दोलन के बादकंपनीद्वारा सड़कों पर 2 दिनों तक पानी डाल मामले को लीपापोती कर दी जाती है, बाद में स्थिति जस की तस बनी रहती है, आन्दोलन कई बार हो चुका है इतनी अधिक मात्रा में प्रदूषण होने के बाद प्रदूषण विभाग, जिला प्रशासन क्या कर रहा है? लोगों नेयह सवाल खड़ा किया है। इधर मामले की सूचना मिलते ही चौरंगी एवं कल्याणेश्वरी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझा-बुझा एवं सकारात्मक पहल का आश्वासन देकर मामले को शान्त किया।
मौके पर पिंटू साव, निरमॉय मल्लिक, बबलू मल्लिक, रामू मरांडी, बापी सेन, गया मल्लिक, पोबिर बिद, प्रसेनजित मल्लिक समेत भरी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View