बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पानुड़ीया ग्राम पंचायत दो नई सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
पश्चिम बंगाल आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पानुड़ीया ग्राम पंचायत इलाके में दो नई सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को शुभारंभ किया गया। स्थानीय लोगों की अगर माने तो इलाके में पक्की सड़क नहीं होने के कारण इलाके के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बरसात के समय में तो इलाके के लोगो को सबसे ज्यादा मुश्किलें होती थी।
स्थानीय लोगों ने इलाके की सड़कों की जरजर अवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन को लिखित आवेदन भी किया था। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा पथश्री योजना के तहत दोनों सड़क निर्माण के लिए लगभग 7 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई।
जिसके बाद सोमवार को बाराबनी तृणमूल जिला परिषद सदस्य असित सिंह ने नारियल फोड़ पथ निर्माण कार्य का शिल्यानाश किया। असित सिंह ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस पथश्री योजना के तहत आज पानुड़िया ग्राम पंचायत के अन्तर्गत पानुडीया बाज़ार, अलीगंज जामग्राम, कश्कुरि पाँच सड़कों का उद्घाटन किया जायगा, जिसके कुल लागत लगभग बिश से पच्चीस लाख के अन्तर्गत किया जायगा। इस कार्य मैं उपस्थित थे पानुडीया उप प्रधान विश्वजीत सिंह,पंचायत सद्रस्य रंजीत साव,परिमल दास, आशिस मंडल आदि शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View