पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो स्व रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
लोयाबाद हटिया स्थित वीर चौहरमल प्रतीमा के पास रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो स्व रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नरेश कुमार ने की।
सभा में उपस्थित लोगों द्वारा स्व पासवान के चित्र पर पुष्प,माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने स्व पासवान को दलित, पिछड़ा व गरीबों का मसीहा बताया। कहा कि वे न सिर्फ दलित बल्कि सभी समाज के हीत में काम किए।वह हमेशा गरीबों के कलयाण के बारे में सोचा करते थे।
वक्ताओ द्वारा सभा के माध्यम से उनको मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग किया गया।साथ ही संसद में उनका आदमकद चित्र के साथ धनबाद के किसी चौक को उनके नाम से करके उनका प्रतिमा की स्थापना करने की भी मांग किया गया। कहा कि स्व पासवान का धनबाद से बहुत गहरा रिश्ता रहा है।सभा में चौहरमल सेवा समिति के अध्यक्ष रामजी पासवान सचिव केदार पासवान मुकेश पासवान विनोद पासवान बंसत पासवान राजेश पासवान लालमोहन पासवान सत्येन्द्र पासवान नागदेव पासवान गणेश पासवान रामानुज पासवान रमेश हरि मनोज पासवान महेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

