बासुदेवपुर कॉंग्रेस इंटक का धरना दूसरे दिन भी जारी
बासुदेवपुर कोलियरी संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग के राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस( इंटक )द्वारा नियोजन की मांग के लेकर बंदी के दूसरे दिन जारी। आसिफ रजा साहब राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस(इंटक)जिला अध्यक्ष धनबाद ने कहा जब तक स्थानीय लोगों का मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा।
इस धरना की अध्यक्षता कर रहे अनिल गुप्ता और जसीम भाई ने कहा कि हम लोग शांति पूर्वक से धरना में बैठे हुए हैं अगर कंपनी प्रबंधक के द्वारा गुंडा तत्व से हमारे धरना को स्थगित करने का कोशिश करेगा हम लोग उनसे निपटने के लिए भी तैयार है और उसकी जिम्मेवारी आउटसोर्सिंग प्रबंधक होगी । राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) नेता साथ में सद्दाम ,आफताब, अशोक पासवान, भगवान दास, गुड्डू अंसारी ,अरमान मलिक,संजीत नोनिया, महेश, मोहन ,विकास, जितेश चौहान, पूनम, विकी ,पिंटू आदि लोग उपस्थित थे।

Copyright protected

