भू-धंसान प्रभावित परिवारों से मिली विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, कहाझरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से दलाली करने वाले जनप्रतिनिधि
झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह रविवार को लोदना बाबूबासा पहुँची। भूधँसान स्थल को देखा। भू-धंसान प्रभावित परिवार रामचंद्र यादव से घटना के बारे में जानकारी लिया।
रामचंद्र ने बताया कि घटना के बाद हम बेघर हो गए। घटना के बाद हर संभव मदद का आश्वासन मिला। लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं दिया गया है। मवेशी रखने की जगह नहीं होने के कारण दूध का कारोबार ठप हो गया। परिवार के समक्ष भूखे रहने की नौबत आ गई। विधायक ने प्रबंधन से बात हर संभव सहायता करने की बात कही।
उन्होंने कहा 10 दिन के अंदर रामचंद्र को उनको अपना आशियाना दिलाने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बात कर पीड़ित परिवार को सर के ऊपर छत मुहॆया कराया जायेगा। अगर बेंलड़िया जाना चाहते है तो जेआरडीए से बात करेंगे।
झरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से दलाली करने वाले जनप्रतिनिधि -पूर्णिमा नीरज सिंह
इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल प्रबंधन का दलाली करने वाले जन प्रतिनिधि है। अब दलाली करने वाले क झरिया की जनता समझ चुकी है। उन्होंने ने कहा कि अब झरिया में चलेगा जनता का राज। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मल्लू सिंह, भोला यादव, अजय पासवान, विकास पासवान, सोनू कुमार, सनोज निषाद, पूजा देवी थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View