पीडब्ल्यूडी के सुस्त रवये के कारण रानीगंज एन एस बी रोड पर बने गोफ के भरे जाने में हो रही देरी से बढ़ती ही जा रही है जाम की समस्या
रानीगंज । रानीगंज एनएसबी रोड का जाम अब जानलेवा हो गया है आम लोगों की तो और बात इस जाम में बड़े-बड़े वीआएईपी की भी गाड़ियाँ जाम का शिकार हो जा रही है। अति आवश्यक सेवा के लिए लगे एंबुलेंस को भी बड़ी मुशक्कत करते हुए इस जाम भरे राह को पार करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी इस जाम से लोगों को निजात दिलाने में विफल दिख रहे हैं। पिछले महीने रानीगंज के एम एस बी रोड शिशु बागान मोड़ के बीचों-बीच रोड के धस जाने से यह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है । यह मार्ग रानीगंज का लाइफ लाइन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के तहत आती है। रोड पर धँसान इस प्रकार से हुई है कि 50 स्क्वायर फुट की जगह को गोफ ने अपने कवच में ले लिया है। बड़ी मुश्किल से एक ही वाहन का अवागमन हो सकती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि काम की गति बहुत ही धीमी है, वरना इस छोटे से गुफा को भरने में इतना समय क्यों लगता। प्रशासन को मालूम है कि यह मार्ग कितना आवश्यक मार्ग है इस मार्ग पर वाहनों की संख्या कितनी है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारी सभी इस मामले में विफल दिख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यहाँ के इस गोफ को भरने के लिए अर्थात मरम्मत करने के लिए पीडब्ल्यू डी के द्वारा की जा रही है इसकी देख-रेख रानीगंज बोरो कार्यालय के प्रमुख इंजीनियर इंद्रजीत कोणार्क कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी इस स्थान पर गोफ हो चुका है। स्थाई रूप से गोफ की जगह को बनाने के लिए इतना अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है, फिर बारिश की वजह से कामकाज थोड़ी धीमी पड़ जाती है।
ट्रैफिक प्रभारी प्रसनजीत के मुताबिक जाम के लिए कई कारण हैं, हम लोग लोगों को कैसे इस जाम से निजात मिले उसके लिए दिन-रात प्रयास करते हैं और केवल इस जगह पर हम लोगों ने 10 कर्मियों को लगा रखा है , लेकिन इस रोड की व्यस्तता यह है कि कंट्रोल करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और यह अस्थाई समस्या है। इस जाम के लिए एक तरफ जहाँ दो पहिया वाहन हैं तो दूसरी तरफ टोटो वाहन है, जो नियम कानून को मानता ही नहीं है।
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि हम लोग जल्द ही यहाँ की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मिलेंगे और हम लोग भी सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन बड़े वाहनों को बाईपास मार्ग से ही भेजी जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेषकर दिन के 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यहाँ की जाम समस्या का रूप धारण कर लेती है इसके लिए भी मैं ट्रैफिक प्रशासन से बातचीत की है।

Copyright protected