अपराधियों ने ट्रेलर चालक को बंदी बना लूटे 200 लीटर डीजल
लोयाबाद। एकड़ा में बीसीसीएल के सेंट्रल स्टोर के समीप सोमवार की रात में अपराधियों ने चालक खलासी को कब्जे में कर करीब 200 लीटर डीजल लूट लिया। तीन ट्रेलर से डीजल लूटा गया है। वाहन चालकों के साथ मारपीट भी हुई है। चालकों पर पत्थर से हमला किया गया। पत्थर के हमले से कुछ चालकों को हल्की चोटें भी आयी। सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन इससे पहले अपराधी घटना को अंजाम देकर फराफ़ हो चुके थे। अपराधियों द्वारा ट्रक से 150 लीटर,30 लीटर तथा 20 लीटर डीजल निकाल लिया गया । अपराधियों ने तेल निकालने के लिए एक ट्रक के डीजल टंकी के कैप को भी तोड़ दिया, लेकिन डीजल नहीं निकाल सके। अपराधियों ने कुल 15 हजार व दो हजार का टँकी कैप का नुकसान किया है।
घटना के लिखित शिकायत देने के लिए ट्रक मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है। चालक मो० जलाल उद्दीन व दुर्योधन गिरी ने बताया कि रात करीब तीन बजे चार अपराधी मुँह ढके हुए सभी को चाकू का भय दिखाकर बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया गया। चालकों ने कहा जमशेदपुर से पाइप लेकर यहाँ पाँच दिन से खड़े हैं लेकिन खाली नहीं किया गया। अगर समय पर खाली कर लिया गया होता तो ये घटना नहीं घटती।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View