दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल
मधुपुर। अनुमंडल अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के कदमातरी मोहनपुर के बीच मधुपुर देवघर मुख्य मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें सिकंदर अंसारी नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं उनके साथ बाइक पर सवार सगीर अंसारी (18) एवं मस्तान अंसारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकंदर, सगीर और मस्तान के साथ मधुपुर से दवाई लेकर मोटरसाइकिल से अपने गाँव बुची पहाड़ तल्ली जा रहे थे। इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सवार मधुपुर के दलहा निवासी सोनू राउत से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे मौके पर ही सिकंदर अंसारी( 30 वर्ष) मृत्यु हो गई एवं उनके साथ सवार सगीर व मस्तान बुरी तरह से घायल हो गए।
विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार सोनू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुँचाया व मामले की छानबीन शुरू कर दी।
अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर ने सिकंदर अंसारी को मृत घोषित कर दिया एवं घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।
मिनहाज राही, मधुपुर देवघर

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View