लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का एक दल लोयाबाद थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की
लोयाबाद। लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का एक दल गुरुवार को लोयाबाद थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। लोयाबाद चैंबर के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी मुर्मू को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने व्यवसायियों व आम जनता की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी मुर्म को एक लिखित आवेदन भी सौंपा। चैंबर की ओर से लिखे गये आवेदन में कहा गया है कि, हाल ही के दिनों में एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना के अलावा दो दुकानों में चोरी भी हुई थी। इस तरह की घटनाओं पर पुलिस रोक लगाने का काम करे, साथ ही चोरी की घटना का उद्भेदन भी पुलिस करे।
आवेदन में चोरी की घटना में रोकथाम को लेकर रात्रि गश्ती बढ़ाने के अलावे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गई, ताकि व्यवसायी भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सके।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View