शहर को साफ करने स्वयं उतरे नगर उपाध्यक्ष
मधुपुर(देवघर)। खबरों की सुर्खियों में रहने वाले मधुपुर नप उपाध्यक्ष जियाउलहक उर्फ टार्ज़न इन दिनों एक नए रूप में नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि देश के पूर्वी क्षेत्र के 50, हजार से 1 लाख तक की आबादी वाले शहरों में मधुपुर शहर को सिटीजनफीडबैंक के आधार पर बेस्ट सम्मान व स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान दिया गया है, जाे कि मधुपुर के लिए गौरव की बात है, जिसे लेकर मधुपुर नपा उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन इसको लेकर काफी गंभीर है और वह खुद से ही चौक चौराहों पर व वार्ड में घूम-घूम कर निरीक्षण कर रहे है और साफ सफाई की क्या व्यवस्था को स्वयं देख रहे है।
वे खुद भी सफाई कर्मियों का हाैसला बढ़ाने के लिए उनके कामों में हाथ बटा रहे हैं। सफाई के प्रति नपा उपाध्यक्ष काफी गंभीर दिख रहे हैं और उन्होंने मधुपुर के लोगों से अपील की है कि मधुपुर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View