नयन आई अस्पताल लोको बाज़ार गोमो में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोको बाज़ार गोमो के नयन आई अस्पताल कल और आज में 37 बीपीएल धारियों का आँखों की मोतिया बिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। ऑपरेशन शंकर नेत्रालय के पूर्व आई सीनियर सर्जन डॉक्टर भाष्कर मुखर्जी एवं दुर्गापुर दीसा आई अस्पताल के पूर्व सीनियर सर्जन डॉक्टर ए के बासु के द्वारा किया गया।
ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को उत्तम भोजन , दवा काला चश्मा भी निःशुल्क दिया गया। अस्पताल के सेंटर हेड श्रवण कुमार ने बताया कि नयन आई अस्पताल में बीते दो वर्षों में अभी तक सैकड़ों बीपील मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है। इस अस्पताल में काफी दूर दराज सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज आकर अपनी आँखों का मुफ्त ऑपरेशन करा रहे हैं। हमारी कोशिश होती है कि मरीजों कि आँखों का बेहतर इलाज हो। ऑपरेशन के बाद मरीजों ने सरकार और अस्पताल प्रबन्धन का आभार प्रकट किया।

Copyright protected