नहीं सुलझ रहा रहस्य कि आखिर कौन है यह महिला …?
दुर्गापुर: दुर्गापुर महकमा अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी की घटना में एक अज्ञात महिला का नाम आ रहा है । मगर पुलिस अभी तक इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । अब प्रश्न उठता है कि पापिया बीवी का रिलेशन बताकर वह महिला बच्चे को चोरी कर कहाँ ले गई ?
पारिवारिक रंजिश से भी जोड़कर मामले को देख रही है पुलिस
अस्पताल के सीसीटीवी खराब होने के चलते उस महिला कि कोई वास्तविक फोटो नहीं मिल पा रही है । उस महिला का पापिया बीवी से क्या संपर्क है उसकी जानकारी पुलिस कर रही है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पापिया बीवी के पति शेख रफीक ने तीन विवाह किया है । अब प्रतिहिंसा का विषय सामने उठकर आ रहा है।
बागुईहाटी से एक नवजात शिशु मिला
कल कोलकता – बागुईहाटी से एक नवजात शिशु मिला है। पुलिस उस बच्चे की पहचान के लिए पापिया बीवी के परिवार के 4 लोगों को कोलकता – बागुईहाटी के विधान नगर महकमा अस्पताल में शाम को ले गई । पुलिस अनुमान कर रही है कि वह शिशु पापिया बीवी का हो सकता है । मगर पापिया बीवी की डीएनए टेस्ट की जाएगी तभी पता चल पाएगा कि वह बच्चा पापिया बीवी का ही है। सब मिलाकर पुलिस इस घटना में अभी तक किसी को पकड़ नहीं पाई है । और इधर मुख्यमंत्री का सफर अब 4 दिन रह गया है प्रशासन काफी चिंतित में है।


अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						