पदभार ग्रहण करते ही अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक डी.एस.पी. ने चलाया अभियान, कई वाहनों के काटे गए चालान
धनबाद। धनबाद के नए ट्रैफिक डी.एस.पी. राजेश कुमार ने ड्यूटी ज्वाइन करते ही अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों एवं फुट-पाथ पर सड़क को कब्जा करके दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैफिक डी.एस.पी. के नेतृत्व में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के निकट फूलों एवं फलों की नर्सरी लगाने वालों को हिदायत देकर उन्हें सड़क से दुकानों को हटाने का आदेश दिया एवं सिटी सेंटर के निकट सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए दर्जनों दोपहिया वाहनों को जुर्माना करने एवं जुर्माना नहीं देने की स्थिति में जब्त करने का आदेश दिया।
ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि यत्र-तत्र दुकानें लगाने से एवं दो पहिया, चार पहिया, वाहनों को पार्क करने से कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस आदि को आने-जाने में काफी परेशानी होती है । साथ ही आम जनता के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना भी बहुत जरूरी है।
विकास कुमार,धनबाद

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View