आसनसोल मुंसिपल कॉर्पोरेशन के गोविन्द नगर, ज्योती नगर के लोग पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, प्रोमोटर सपने दिखा कर बेच रही है जमीन
आसनसोल मुंसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड नंबर 12/13 के इलाके गोविन्द नगर, ज्योती नगर के इलाके में लोग पानी बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान और तंगहाल जीवन जीने को मजबूर हैं। यहाँ कई लोगों ने बताया कि यहाँ एक प्रोमोटर लोगों को कई सालों से स्कूल और कई तरह के सपने दिखा कर जमीन बेच दे रही है और लोग घर बना कर रहने भी लग रहे हैं, लेकिन न आसनसोल नगर निगम यहाँ एक रुपए का काम कर रहा है और न आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ही यहाँ कोई काम कर रहा है, जबकि ए डी डी ए, यानि अड्डा एन. ओ. सी. के नाम पर लोगों से हजारों रुपये ऐठता है और आसनसोल नगर निगम भी प्लान पास करने के नाम से यहाँ के लोगों से हजारों रुपये वसूलता है।
यहाँ कार्तिक अचार्जी , लोचन अचारजी, टुनटुन सिंह अनीता सिंह आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि ये लोग नवंबर 2017 से ही विद्युत विभाग में पैसे जमा करवाए है। लेकिन अभी तक इन लोगों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है और विद्युत विभाग के तरफ से एक चिट्ठी दे दी गई है कि यहाँ इंफ्रस्ट्रक्चर नहीं है। जबकि मात्र सौ मीटर की दूरी पर ही विद्युत और पोल स्थित है।
यहाँ के कई लोगों ने बताया कि पेय जल और स्ट्रीट लाइट के लिए मेयर साहब को कई बार आवेदन किया गया। मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई । लोगों ने मेयर को दिए हुए कई आवेदनों के रिसीव कॉपी भी दिखाए। यहाँ तक कि यहाँ के दो दो हाई स्कूल कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल और सेंट मेरी गोरेटि गर्ल्स स्कूल में भी बच्चों के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और यहाँ के लोग जानवरों से भी बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

