डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में हुई अवैध महुआ शराब अड्डों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी
लोयाबाद(धनबाद)। डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार के दिन कनकनी में दो जगह छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बनाने का भंडाफोड़ किया गया। कनकनी निचला धौड़ा के एक कमरे में तराजू, 13 गैलन जावा महुआ, दो बोरा महुआ, दो पेटी गुड़ छिपा कर रखा गया था, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। कनकनी काली मंदिर के समीप भारी मात्रा में महुआ शराब मिला।
बताया जाता है कि कनकनी में कई जगह पर अवैध महुआ शराब बनाई व ब्रिकी की जाती है। छापेमारी में लोयाबाद थाना प्रभारी अमित मार्कि, नीलेश कुमार, मो० शम्मी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
असामाजिक तत्वों पर होगी कार्यवाही- डीएसपी
असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस का डंडा चलेगा। मंगलवार को लोयाबाद में डीएसपी मुकेश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि असामाजिक तत्वों की बैठकबाजी शराबियों, जुआरियो, मनचलों के खिलाफ अभियान चलेगा। पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी।
बताया जाता है कि मंगलवार को डीएसपी ने मदनाडीह में दो युवकों पर बैठकबाजी करते हुए पाया। मौके पर ही उसकी धुनाई की गई। फिर डीएसपी थाना पहुँचे, लंबित मामले , केस का निष्पादन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने प्रभारी थानेदार अमित मार्कि से क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सीधे तौर पर पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ने न दिया जाए। पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरते, क्षेत्र में विधी व्यवस्था बनाए रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी व्यक्ति को समस्या हो तो सीधे पुलिस से संपर्क करें, पुलिस उसकी हर संभव मदद करेंगी।
ज्ञात हो कि इन दिनों लोयाबाद में आपराधिक गतिविधि काफी बढ़ी हुई है। हाल दिनों में निचितपुर में आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर गोली बम के धमाके हुए, कनकनी में आउटसोर्सिंग वाहन को जलाया गया, एक झोला बम बरामद हुआ। लोयाबाद में गैस दुकान में बंदूक लहराए गए, तीन राउंड फायरिंग भी हुई।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View