अंचल पुलिस निरीक्षक ने थाना प्रभारियों के साथ किया अपराध समीक्षा बैठक की
मधुपुर 4 सितमबर। मधुपुर थाना परिसर स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो ने थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में बुढैई ,पथरोल, मार्गो मुंडा, करों समेत मधुपुर महिला थाना प्रभारी मौजूद थे ।
इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों से थाना में दर्ज कांडों की जानकारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक के साथ-साथ वहाँ जाँच अभियान चलाने की भी बात कही।
इस दौरान उन्होंने समवेत संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करने और साइबर अपराध पर नियंत्रण करने समेत अन्य कई जानकारी उपलब्ध कराया।
मौके पर महिला थाना प्रभारी विजय शंकर उपाध्याय पथरोल थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो करों राजेश टुडु मारगौ मुंडा के खदी कुजूर बुढै़ई थाना प्रभारी जैनुल आबैदिन समेत थाना के मुंशी मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View