रानीगंज में तापस बनर्जी ने रखी सड़क आधारशिला
रास्ता निर्माण को लेकर शिल्यान्यास
एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के काकोडांगा मोड़ से लेकर आमकोला कोलियरी क्षेत्र के रास्ता निर्माण को लेकर मंगलवार को आसनसोल दक्षिण के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि 43 लाख 69 हजार रुपए की लागत से 4 महीने के अंदर सड़क का पक्का करण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि काफी वर्षों से यहां के लोगों की मांग थी इलाके की सड़क का पक्का कर दिया जाए। लोगों की मांग को देखते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है । इस मौके पर आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय ने कहा कि पंचायत क्षेत्र मैं चौतरफा विकास का कार्य हो रहा है। सड़क विद्युत पानी की परिसेवा भी लोगों को सुचारु रुप से मिल रही है ।आगे भी लगातार विकास कार्य जारी रहेगा ।मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत प्रधान कल्पना बावरी उप प्रधान, अशोक हेला,आशीष बावरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

