तृणमूल जय हिंद संगठनात्मक बैठक का आयोजन
हरिपाल ब्लॉक के हरिपाल लोको मंच में तृणमूल जय हिंद संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरूआत देशभक्ति गीतों से हुई। जय हिंद बहिनी की यह संगठनात्मक बैठक बूथ के अध्यक्षों, क्षेत्रीय समिति के सदस्यों और ब्लॉक समिति के सदस्यों के साथ आयोजित की गई थी।
राज्य तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष विधायक बेचाराम मन्ना, हुगली जिला तृणमूल जय हिंद बाहिनी अध्यक्ष विधायक मानस मजुमदार, हरिपाल ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष देवाशीष पाठक, हरिपाल ब्लॉक तृणमूल स्वरूप मित्रा, हुगली जिला तृणमूल छात्र परिषद के साधारण संपादक और हरिपाल छात्र परिषद के सभापति सुमित सरकार सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर, विधायक बेचाराम मन्ना ने सभी जय हिंद बाहिनी के बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक बूथ में सदस्यों की संख्या तुरंत बढ़ाएं और घर-घर जाकर यह दर्ज करें कि आम आदमी को ममता बनर्जी की सरकार से क्या लाभ हुआ है। घर घर जाकरमुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बताना है।
मानस मजुमदार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि केवल यही जय हिंद बाहिनी आरएसएस जैसे भयानक भाजपा संगठन को रोक सकती है। आज की संगठनात्मक बैठक में लोगों की भीड़ देखने जैसा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

