त्रिशक्ति महिला मंडल ने गरीबों के बीच बाँटी खाद्य सामग्री
झंझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की तरफ से लॉदुआ प्रखंड के मांझी पड़ा में 40 गरीब परिवारों के बीच बरसात में उपयोग करने वाली सामग्री के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा बन्दना शर्मा ने बताया कि यह सब सेवा भावना को जागृत करने का श्रेय हमारी डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा को जाता है । जिन्होंने अपनी सेवा भावना को ईसीएल के सभी 14 क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल में ऐसी जगायी है कि हमलोगों को ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों और गरीबों को सेवा करने का जुनुन सवार हो गया है ।
त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा ने बाँटी सामग्री
त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा की ओर से बुधवार को अधिकारी क्लब पांडेश्वर में बैधनाथपुर और केन्द्रा पंचायत के 50 परिवारों के बीच छाता, चिउड़ा , गुड़, बिस्कुट ,साबुन ,बिलीचिंग पाउडर ,मच्छरदानी ,का वितरण किया गया । इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा की अध्यक्षा अजिता धर ने कहा कि यह सब कार्यक्रम हमारी डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से सेवा भावना को जगाने के कारण की जा रही है । उन्होंने सेवा भावना को इस कदर जगायी है कि हमलोग कोरोना काल से ही गरीबों ,जरूरतमंदों के बीच जाकर खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ कोरोना से बचाव की सामग्री का वितरण करते आ रहे है । बरसात के दिनों में जरूरतमंदों और गरीब परिवार के बीच यह सामग्री वितरण कर रहे है ।
उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतो से चिन्हित परिवारों के बीच ही यह सामग्री वितरण की जा रही है और आगे भी त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा अपनी सेवा को जारी रखेगी । इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल की मल्लिका मन्ना ,काकोली राय,चंद्रशिला कुमार ,रूवाई शबनम आदि उपस्थित थी
त्रिशक्ति महिला मंडल के साथ समाग्री प्राप्त करने वाली महिला
बरसात के दिनों में गरीब लोगों के कच्चे घर के छतों से पानी गिरता है उसके लिये तिरपाल, बारिश के समय निकलने के लिये छाता ,एक जोड़ी चप्पल ,के साथ 5 किलो चावल , 2 किलो मंसूर दाल के साथ कोरोना से बचाव के लिये कॉटन का मास्क दिया गया है यह सामग्री चिन्हित 40 परिवारों को दी गयी है और आगे भी झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा को जारी रखेगी ।
इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की मेहली दास, झूमा मंडल, कोयल भट्टाचार्य ,बिंदु कुमार ,ममता सिन्हा, कौसर,आदि उपस्थित थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

