कुत्तों के हमले से जख्मी हो गया बंदर, मचाने लगा उत्पात , संस्था के सहयोग से पकड़ा गया
रानीगंज। रानीगंज स्थित बल्लभपुर के अनुराग डांगा में रामगोपाल स्कूल के समीप कुछ कुत्तों द्वारा एक बंदर पर हमला किया गया, जिसमें बंदर बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में बंदर पूरे इलाके में उपद्रव मचाने लगा, जिससे इलाके के लोगों को काफी आतंकित हो उठे। स्थानीय लोगों ने बंदर को पकड़ने की काफी चेष्टा की परंतु वे असमर्थ रहे।
इलाके के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी एवं वन विभाग के कर्मियों ने बंदर को पकड़ने की कोशिश की, परंतु लगभग दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी वे नाकाम रहे, अंततः वॉइसलेस संस्था को इसकी जानकारी दी गई, एवं वॉइसलेस संस्था के सदस्यों ने मौके पर पहुँचकर बंदर को पकड़कर उसे बल्लभपुर आइसी की उपस्थिति में मंगलपुर वन विभाग को सौंपा।
इस मौके पर वॉइसलेस संस्था के संस्थापक सौरव मुखर्जी, समरेश दलाल एवं संस्था के अन्य सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View