स्वयंसेवी संस्था द मिशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
स्वयंसेवी संस्था द मिशन की तरफ से पांडेश्वर स्टेशन प्रांगण में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन पांडेश्वर पंचायत समिति के सभापति मदन बाउरी ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि द मिशन संस्था ने रक्तदान का आयोजन करके रक्त की कमी को जहाँ पूरा करने का प्रयास किया है ईरानी समुदाय के मुस्लिम लोगों ने मुहर्रम पर मातम मनाने के पहले रक्तदान शिविर का आयोजन में अपनी भूमिका निभाकर दिखला दिया है कि रक्तदान महादान है ।
इससे पहले द मिशन के सदस्य ईरानी समुदाय के रुस्तम अली और महादेव घोष ने अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । ईरानी समुदाय के 12 महिलाओं समेत कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया । द मिशन के सदस्यों ने कहा कि द मिशन की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य जाँच और अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View