गोमो नया बाजार सड़क पर कूड़ा कचड़ा का अंबार , महामारी फैलने का खतरा
रेल नगरी गोमो के नया बाजार रेल कॉलोनी के सामने सड़क पर कूड़ा कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। कचड़ा से कूड़ेदान भर कर सड़क पर फैल गया है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महीनों से यहाँ कूड़ा कचड़ा नहीं उठाया गया है। बरसात के पानी से कचड़ा बजबजा गया है। उसमें कीड़े पड़ गए हैं। सामने रेलवे का सैकड़ों क्र्वाटर है। लोग इसी सड़क से आने-जाने को मजबूर है। फिर भी रेल सफाई विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। लोग ऐसे ही कोरोना महामारी बीमारी से भयभीत हैं।
इस संबंध में धनबाद जिला अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष और तोपचांची प्रखंड के सचिव परशुराम महतो ने बेहद नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि गोमो के रेल कॉलोनी के सामने का कचड़ा रेलवे अविलंब उठाये , अभी महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे परिस्थिति में महीनों से कूड़ा कचड़ा पड़ा हुआ है। हम विभाग से मांग करते हैं कि सड़क से कूड़ा कचड़ा अविलंब उठाया जाए नहीं तो अखिल भरतीय किसान सभा उग्र आंदोलन करेगा। जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ हमलोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Copyright protected

