गाय को सड़क दुर्घटना से बचाने की अनोखी पहल, संस्था की ओर से गले में पहनाया गया रेडियम का पट्टा
लोयाबाद(धनबाद)-जानवरों की सुरक्षा को लेकर युवा समर्थन संस्था द्वारा एक नई पहल की गई है। संस्था द्वारा जानवरों के गले में रेडियम बेल्ट लगाया गया जिससे वे रात के अंधेरे में दुर्घटनाओं से बच सके। इनका उद्देश्य सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों से गाय, कुत्ता जैसे जानवरों को बचाना है।

बहुत से बेजुबान जानवर मुख्य रूप से गाय और कुत्ता रात में अधिकतर रोड पर ही घूमते है जो कभी -कभी तेज़ रफ्तार गाड़ियों के चपेट में आ जाते है , जिससे इनकी मृत्यु हो जाती है । इसी को देखते हुए युवा समर्थन एक सामाजिक संस्था केंदुआ धनबाद के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन बेजुबान जानवरों के रक्षा के लिए एक रेडियम लगा हुआ गले में पट्टा लगाया गया , जो रात में पशुओं को सड़क दूर से बचाएगा।

यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक युवा समर्थन के द्वारा चलाया जाएगा । यह कार्यक्रम धनबाद, बैंक मोड़ ,पुराना बाज़ार, केन्दुआ व लोयाबाद में चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से उत्तम चौहान, नीरज गुप्ता ,निखिल चौरसिया ,प्रिंस गुप्ता ,मोहित बंसल ,शैलेश वर्मा ,सादिक ,अर्पित खंडेलवाल ,हर्ष तरवे, आयुष मित्तल , सचिन मित्तल ,सचिन वर्मा ,रवि , अविशार, सत्यम एवं तरुण मौजूद थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View