गोमो वासियों ने मनाया 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस, थाना, स्टेशन , आरपीएफ़ , जीआरपी सहित कई जगह हुआ झंडात्तोलन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोमो के हरिहरपुर थाना , आर पी एफ पोस्ट गोमो , रेल जी आर पी थाना , क्रु-लॉबी कार्यालय स्टेशन , यूथ फ़ोर्स कार्यालय , चैंबर ऑफ कॉमर्स , हटिया टांड डाइनेमिक क्लब , रामा कुंडा गाँव , तथा ओम साई अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर बरियो मोड़ गोविंदपुर में झंडा फहराया गया । साथ ही एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनायें दिए गए।

हरिहरपुर थाना में थाना प्रभारी अगनु भगत , आर पी एफ पोस्ट में इंस्पेक्टर शिम्पी कुमारी , जी आर पी थाना में थाना प्रभारी फैयाज खान , जीआरपी थाना कार्यालय में इन्स्पेक्टर मदन मोहन , क्रुलोबी कार्यालय में चीफ यार्ड मास्टर बी0 सी0 मंडल , यूथ फोर्स कार्यालय में फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह , चैंबर ऑफ कॉमर्स पुरानी बाजार में उमेश सिंह , हटिया टांड डाइनेमिक क्लब में समाज सेवी चंद्र शेखर प्रसाद सिंह , रामा कुंडा गाँव में किसान सभा तोपचांची प्रखंड कार्यालय में मुखिया परशुराम महतो , ओम साई अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर बरियो मोड़ गोविंदपुर में डॉ0 विकास रमण के द्वारा झंडा फहराया गया ।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज , ए एस आई दिनेश पांडेय , ए एस आई आर के पासवान , महताब आलम , अनूप कुमार , अफाक खान , पंकज अग्रवाल , मकसूद आलम , डॉली चौधरी , राकेश सिंह , खिरोध कुमार राठौड , इंद्राशन चौधरी , सतीश कुमार पूर्व मुखिया , मैनेजर पार्थो आचार्यजी , नौशाद , फारूक हसनैन , रुस्तम सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

