पीट वाटर सप्लाई ठप पड़ जाने से ग्रामीणों ने दी चेतावनी जल्द ठीक न होने पर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
लोयाबाद। बाँसजोड़ा कोलियरी छह नंबर पीट से अपराधियों ने सबमर्सिबल का करीब 25 फीट केबल काट लिया। काटे गए केबल की कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी गई है। केबल कब काटा गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बताया जाता है कि बाँसजोड़ा क्षेत्र में सबमर्सिबल की खराबी के कारण पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी थी। शुक्रवार को मरम्मत के लिए सबमर्सिबल निकालने का काम चल रहा था, तभी पता चला कि सबमर्सिबल का केबल चोरों द्वारा काट लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक कोलियरी प्रबंधन द्वारा घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में नहीं कि गई है।
आंदोलन की चेतावनी के बाद मरम्मत का कार्य शुरू
बाँसजोड़ा क्षेत्र में सबमर्सिबल में खराबी के कारण पीट वाटर सप्लाई ठप पड़ी है । इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ, जीएम, पुलिस प्रशासन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पानी सप्लाई शुरू करवाने के लिए आवेदन दिया था। जिसमें चेतावनी दी गई थी की अगर 17 अगस्त तक बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पानी आपूर्ति शुरू नहीं कि गई तो 18 अगस्त से बाँसजोड़ा परियोजना का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा। आंदोलन की चेतावनी के बाद बीसीसीएल प्रबंधन रेस हो गया और शुक्रवार को मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।
बार-बार सबमर्सिबल पंप में खराबी आने से परेशान है लोग
करीब एक वर्ष से भी कम दिनों में कई बार सबमर्सिबल पंप खराब होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।कुछ माह पहले बाँसजोड़ा छह नंबर पीट में लगा सबमर्सिबल पंप टूट कर खदान में गिर गया था। उस समय भी लोगों को कई माह पानी आपूर्ति के लिए इंतजार करना पड़ा था।बड़े इंतजार के बाद बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नया सबमर्सिबल पंप लगाया गया, जिसके बाद पानी आपूर्ति शुरू हुई। परंतु कुछ दिनों बाद ही पानी का स्तर घट जाने के कारण पानी आपूर्ति फिर से ठप पड़ गई। प्रबंधन द्वारा पंप में एक पाईप और जोड़ा गया पंरतु उसके बावजूद पानी आपूर्ति शुरू नहीं हो सका। अब प्रबंधन द्वारा फिर से सबमर्सिबल पंप मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
जल्द शुरू होगी पीट वाटर की आपूर्ति -एजेंट
बाँसजोड़ा कोलियरी एजेंट जयंत कुमार जायसवाल ने बताया कि सबमर्सिबल पंप की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही पानी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

