मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्यों का पैसा न देने एवं कार्य से निकलने का लगाया आरोप, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर को सौंपा ज्ञापन सौंप लगाई गुहार
मधुपुर 13 अगस्त। झारखंड अर्बन इंफ्राष्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेडके मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद को कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष सादिक अंसारी उर्फ श्याम के नेतृत्व मैं ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मधुपुर मोहनपुर पत्रों नदी मैं शहरी जलापूर्ति योजना के तहत कराए जा रहे कूप निर्माण कार्य में यह सभी 11 मजदूर कार्य कर रहे थे । यह कार्य धनबाद के एक ठेकेदार बबलू नामक करा रहे हैं ।
महीनों से यह सभी मजदूर कूप निर्माण में कार्य कर रहे थे, फिलहाल कार्य से इन सभी को हटाकर दूसरे मजदूर को लगा दिया गया है, मगर अभी तक यह सभी 11 मजदूरों को कराए गए कार्य की मजदूरी नहीं मिला है। इस बात को लेकर ठेकेदार से न मुलाकात हो पा रही है न उनसे मोबाइल पर कांटेक्ट हो पा रहा है।
अभी कोरोना महामारी में हम सभी मजदूरों की घरों की हालत काफी दयनीय है। बच्चे भूखे तड़प रहे हैं। सभी मजदूर ने अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपकर मजदूरी भुगतान के लिए गुहार लगाई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View