पूर्वजों के सपने में आए थे भगवान श्री कृष्ण तब से अब तक कर रहे जन्माष्टमी की पूजा

कोननगर, 11 अगस्त। कोननगर के कनाईपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुकांत पल्ली गाँव में बनर्जी परिवार ने जन्माष्टमी पूजा बहुत धूमधाम से मनाई । नई पीढ़ी की सदस्य अनामिका बनर्जी ने कहा कि पहली जन्माष्टमी पूजा पूर्वी बंगाल के बारिसाल जिले के पाजी पुती पारा में शुरू हुई थी। देश बटवारा के बाद से इस परिवार में अभी तक इस पूजा को मनाया जाता रहा है।

परिवार के सदस्य की माने तो भगवान कृष्ण उनके पूर्वजों के सपने में आए थे, तभी से आज तक यह पूजा करते आ रहे हैं । पारुल बनर्जी, परिवार की वर्तमान गृहिणी, के अनुसार सभी प्रकार के फल, पोलाओ, ताड़ के फल, मक्खन, को भगवान को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है। तथा उन्हें कपड़ों ओर गहनों से सजाया भी जाता है। बनर्जी परिवार कि यह पूजा काफी पुरानी है जिसे आज भी धूमधाम से मनाया जाता है।

Last updated: अगस्त 12th, 2020 by Subhash Kumar Singh
Subhash Kumar Singh
Bureau, Hoogly District (West Bengal)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।