जन्माष्टमी के अवसर पर बंद रहे मंदिरों के कपाट, बाहर से ही श्रद्धालुओं ने किया दर्शन , कहा प्रभु की यही इच्छा है
रानीगंज । बड़ा बाजार के राधा कृष्ण मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाइन लगाकर राधा कृष्ण की आरती की । श्रद्धालुओं ने मंदिर में शहनाई और नगाड़ों की वादन के साथ भगवान की मंगला आरती का दर्शन किया । अधिकतर श्रद्धालु महिलायेें घर से दूध, दही , शहद द्वारा पंचामृत प्रसाद तैयार कर कर ले आई थीं। हालांकि मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद होने के वजह से श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करना पड़ा।
बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर, सीताराम जी मंदिर , सराओगी भवन के मंदिर एवं आनंदलोक मंदिर में भक्तों ने पहुँचकर कृष्ण जन्माष्टमी की आरती एवं दर्शन किये।
सीताराम मंदिर के पुरोहित विजय पांडे ने बताया कि कोरोना काल में इस वर्ष भक्तों के लिए कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है ।
सत्यनारायण मंदिर में वैदिक परंपरा के अनुसार होने वाली राम जन्म उत्सव के संदर्भ में संपत जोशी ने बताया कि ईश्वर की यही मर्जी है कि आज के इस महान पर्व को भी हम लोग नहीं मना पा रहे हैं ।
बांग्ला संस्कृति में नंद गोपाल जी की पूजा अर्चना करने महिलाओं में विशेष आकर्षण हुआ करता है । राधा गोविंद साथ-साथ नंद गोपाल मंदिर भक्तों का भिंड अवश्य देखने को मिली, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से एक अलग ही स्वरूप देखने को यहाँ मिला।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View