मैथन डैम ख़तरे के निशान से 15 फिट, पंचेत डैम 19 फिट नीचे
कल्याणेश्वरी । भारी बारिश के कारण मैथनएवपंचेत डैम के ऊपरी भाग से आ रहे भारी मात्रा में पानी के कारणमैथन डैम का जलस्तर 475 फिटजबकीपंचेत डैम का जलस्तर 406 फीट तक पहुँचा गया है। जो कि मैथन डैम ख़तरे के निशान से लगभग 15 फिट नीचे जबकि पंचेत डैम सिर्फ 19 फिट नीचे है, मैथन डैम जल छोड़ने के लिए कुल 12 गेट में 3 गेट खोल दिया है ।
मैथन डैम से 420 हेक्टेयर मीटर, पंचेत डैम से 340 हेक्टेयर मीटर छोड़ा गया पानी
मैथन डैम से मंगलवार को 420 हेक्टेयर मीटरपानी छोड़ा जा रहा है । जबकि पंचेतडैमसे 340 हेक्टेयर मीटरपानी छोड़ा जा रहा है । मैथन डैम प्रति घंटा 270 हेक्टेयर मीटरजल जमाव हो रहा है । वहीं पंचेत डैम में प्रति घंटा 256 हेक्टेयर मीटर जल जमाव हो रहा है , किन्तु ख़तरे के निशान तक जल पहुँचते ही भारी पैमाने पर जल छोड़ने की योजना है । जिससे पश्चिम बंगाल के दामोदर तटीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, इधर जल छोड़ने को लेकर जल आयोग तथा डीवीसी प्रबंधन ने पश्चिम बंगाल सरकार को पूर्व में ही सत्तर्क करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दामोदर नदी के किनारे इलाकों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। हालाँकि सूत्रों की माने तो मैथन तथा पंचेत डैम के ऊपरी भाग झारखण्ड के धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा तथा देवघर जिला में अत्यधिक बारिश होने से हालात और भी भयावह हो सकती है ।
दोनों ही डैम से पानी खुलने के कारण पश्चिम बंगाल के निचले इलाके में प्रति घंटा 23 हजार क्यूसेकजल प्रवाहित हो रही है । प्रशासन ने मैथन डैम तथा पंचेत डैम के निचले इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है । जल नियंत्रण की स्थिति पर केंद्रीय पश्चिम बंगाल प्रशासनिक अधिकारी,जल आयोग एवं डीवीसी प्रबंधन की टीम नजर बनाए हुए हैं। मैथन डैम का खतरा निशान 495 जबकि पंचेत डैम का खतरा निशान 425 फिटहै।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

