महिला नेत्री से यौन शोषण के मामले में भाजपा विधायक को मिली जमानत , समर्थकों ने बाँटी मिठाईयाँ
लोयाबाद(धनबाद )। बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को महिला नेत्री से यौन शोषण के मामले में हाई कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली। बेल मिलते ही देर शाम धनबाद जेल से रिहाई मिलने की खुशी में विधायक समर्थकों ने लोयाबाद मोड़ पर जमकर मिठाईयाँ बाँटी।
विधायक को बेल मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। समर्थकों ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर अपनी खुशी जाहिर की।

इस दौरान विधायक समर्थकों ने कहा कि सच की जीत निश्चित होती है, विरोधियों ने षडयंत्र कर विधायक को झूठे केस में फंसाया गया था, पंरतु हमें कानून पर भरोसा है ,कानून हमेशा सच के साथ हैं। खुशी जाहिर करने वालों में भाजपा लोयाबाद मंडल के दिनेश रवानी, राम सिंह, डब्लू आलम, अरूण गुप्ता, मनोज मुखिया आदि शामिल थे।
विधायक ढुल्लू महतो जेल से निकलते हुए कहा सच्चाई की जीत हुई है न्यायालय पर हमें पूरा विश्वास था और मैं खुद भी सीबीआई जाँच की मांग की है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View