गंधेश्वरी घाट पर पुलिस द्वारा शव के अंतिम संस्कार से भड़के लोग , करना पड़ा लाठी चार्ज
हुगली जिले के बांसबरिया गंघेश्वरी घाट में सोमवार रात को पुलिस कर्मियों के देख – रेख में एक शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था। इस पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। श्मशान घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों की भीड़ ने घेर कर विरोध करना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कोरोना संक्रमित मरीजों के शव का इस गंधेश्वरी घाट पर रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार किया गया है। यह एक घनी आबादी वाला इलाका है। इस तरह के कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करने से स्थानीय लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों के भीड़ ने पुलिस कर्मियों को कई घंटों तक घेर कर विरोध किया । कुछ घंटों बाद कई पुलिस गाडियाँ पहुंची । पुलिस फ़ोर्स को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया और विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के ऊपर लाठी चार्ज कर उन्हें वहाँ से हटा दिया गया। तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

