शहर में अशांति फैलाने वाले ही शांति समिति की बैठक में शामिल -नगर पार्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक (उर्फ टार्जन)
मधुपुर 27 जुलाई । मधुपुर अनुमंडल के शांति समिति की बैठक में ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जाता है जो मधुपुर शहर मैं हमेशा अशांति फैलाने की बात करते हैं । यह बातें मधुपुर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य जिया उलहक (उर्फ टार्जन )ने परेश विज्ञापित जारी कर पत्रकारों को दीया।
उन्होंने कहा अमन शांति और भाई चारगी का हसीन बाग कहे जाने वाले मधुपुर शहर का हमेशा कुछ ऐसे लोग यहाँ की अमन शांति भाई चारगी को छीन लेने केे फिराक में रहते हैं अफसोस इन बात की है कि मधुपुर प्रशासन ऐसे लोगों को शहर में कैसे शांति समिति की बैठक में बुलाते हैं ऐसे लोगों से प्रशासन को परहेज करनी चाहिए और दूरी बनाए रखना चाहिए, ऐसे लोग प्रशासन को क्या सलाह देंगे कैसे शहर में शांति बनाए रखा जाए और भाई चारे को कायम रखा जाए जो हमेशा शांति को भंग करने और जुबान से जहरीली बातें निकालते हैं । ऐसे लोग क्या शांति समिति कमिटी को देंगे सलाह । प्रशासन ऐसे लोगों को ऐसी कमिटी से दूर रखें और शांति समिति की बैठक से बाहर रखें। क्योंकि हमेशा एक समुदाय के खिलाफ जहर उगलते हैं। ऐसे लोग के खिलाफ मधुपुर थाने में अशांति फैलाने का मामला दर्ज है और खुलेआम प्रशासन के बीच बैठकर प्रशासन को देते हैं सलाह यह अफसोस की बात, ऐसे लोगों को कमिटी से बाहर करें वरना अच्छे लोग शांति समिति की बैठक में नहीं होंगे शामिल।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

