भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने किया सवाल , जब लॉकडाउन है तो तृणमूल मीटिंग कैसे कर रही है

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने कहा कि जहाँ पूरा पश्चिम बंगाल में आज लॉकडाउन है तो  तृणमूल के पश्चिम बर्द्धमान जिलाअध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी , पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रा अंचल में तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते दिखे। जितेंद्र तिवारी लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते दिखे , काफी तृणमूल कार्यकर्ताओं की भीड़ भी थी ।

“मैं तृणमूल को चेतावनी देता हूँ कि सुधर जाओ नहीं तो 2021 नहीं, 2020 में ही बंगाल की जनता अंजाम देखा देगी । तृणमूल तो 2021 में खत्म हो ही रही है” 

बाज़ार बंद, दुकानें बंद तो लॉकडाउन में भी तृणमूल का मीटिंग और जुलुस क्यों नहीं बंद हो रहा है , जवाब दिजीये । तृणमूल की वजह से बेगुनाह लोगों को दिकत का सामना करना पड़ रहा है । आम जनता सड़क निकल रही है तो प्रशासन शक्ति दिखा रही है , लेकिन तृणमूल मीटिग कर रही तो प्रशासन सोयी है। गरीब सब्जी नहीं बेचने जा रहा क्योंकि वो लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करना चाहता , लेकिन ये तृणमूल मीटिंग और जुलूस करके कोरोना फैला रही है। कोरोना जैसा महामारी में तृणमूल का जुलूस चलता रहा और मीटिंग भी, फिर भी प्रशासनिक अधिकारी सोये हुए हैं। मैं प्रशासन से हाथ जोड़ कर विनती करता हूँ कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी करवाई हो ।

Last updated: जुलाई 26th, 2020 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।