सलानपुर क्षेत्र में लॉकडाउन का व्यापक असर, सीमा क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सालानपुर देश में लगातार बढ़ती कोरोना संकट के मद्देनजर अब सभी राज्यों ने एहतियात बरतते हुए वैकल्पिक मार्ग के लिए नित नई संभावनाएं तलाश रही है। ऐसे में राज्यों के पास लॉकडाउन छोड़कर फ़िलहाल अन्य कोई विकल्प नहीं है।
इस कवायद में पहल करते हुए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने गुरुवार से राज्य में तीन दिवसीय (23 जुलाई, 25 जुलाई, 29 जुलाई) को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, लॉकडाउन के प्रथम दिन पश्चिम बर्द्धमान पश्चिमी क्षेत्र के सभी सीमा क्षेत्र डीबुडीह चेकपोस्ट, रूपनारायणपुर नाका समेत कल्याणेश्वरी पुलिस की मैथन डैम चेक नाका पर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा रही इस दौरान मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। किसी भी वाहन को पश्चिम बंगाल की सीमा में बिना अनुमति प्रवेश नहीं करने दिया गया।
हालांकि इस दौरान खाद्य सामग्री, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन, पैट्रॉल एवं घरेलू गैस वाहन एवं अन्य जरूरी वाहनों की आवागमन पहले की भाँति ही रही, पूरे सालानपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रही इससे सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा, हालांकि इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी आम दिनों के मुकाबले काफी कम दिखी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View