कोरोना को मात दे चार मरीज पूर्ण रूप से स्वस्त हो लोटे अपने घर
मधुपुर के चार मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। यह लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मंगलवार को सबसे राहत वाली खबर है। जाँच में सभी चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।इन्हें डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने का दावा किया है। मधुपुर शहर के भगत सिंह चौक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शाखा प्रबंधक,एसबीआई के बैंक कर्मी व गार्ड समेत सिमरातारी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाई गई थी।
इस संबंध में कोविड के नोडल पदाधिकारी सह आयुष चिकित्सक डॉ० इकबाल खान ने बताया कि आज 4 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें महुआडाबर स्थित कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।और उनको 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में उनके घरों तक भेज दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा नियमानुसार तरीके से इलाज किया गया। पिछले दो दिनों में मधूपुर शहर में कुल 6 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई थी। जिसमें कि 4 पूर्ण रूप से कोरोना को मात देकर घर वापस लौट गए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View