मधुपुर शहर के विभिन्न चौक, चौराहों , बाजारों व बैंकों को किया गया सैनीटाइज, कोरोना को हल्के में न लेने की हिदायत
“लोगों को सुरक्षित और स्वास्थ्य रखने हेतु सभी करे सहयोग, मास्क के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन करें सुनिश्चित”-मधुपुर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार
मधुपुर कार्य पालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह के निर्देशानुसार मधुपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के नगर पार्षद स्वछता टीम के द्वारा पूरे शहर को सेनेटाईज स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर पार्षद कर्मचारी के नेतृत्व में मधुपुर शहर के थाना रोड, हाजी गली,गाँधी चौक, हटिया रोड, रामजस रोड, भगत सिंह चौक,कुणडु बंगला रोड, इत्यदि चौक, चौराहों को सैनीटाईर्जर को किया गया।
साथ ही नगर पार्षद कर्मचारी द्वारा सेनेटाइजर करने के क्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
इस संबंध में मधुपुर नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया के मधुपुर शहर में 6 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए जाने को लेकर पूरे शहर को अग्निशमन गाड़ी मंगा कर सैनिटाइज किया जा रहा है । यह सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ते देखकर नगर पार्षद पूरी तरह चौकन्ना है , नगर पार्षद के सारे कर्मचारी व सफाई कर्मचारी इससे लड़ने के लिए खड़े हैं।
उन्होंने सभी मधुपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को कोई भी व्यक्ति हल्के में न लें एवं इससे बचाव हेतु सोशल डिस्टैंसिंग के महत्त्व को समझें, तभी जाकर हम कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर ना निकले और सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें सिर्फ इतना ही नहीं सभी लोग अपने दैनिक जीवन में साफ-सफाई एवं मांस एंड वास ने टाइगर को शामिल करें एवं समस्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी एहतियाती उपाय अपनाएं इसके अलावा सभी लोग कृपया कर करो ना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अवश्य पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। ताकि परस्पर सहयोग से हम इस मुश्किल घड़ी का सामना कर सके।
मौके पर नगर पार्षद के नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत,एसआई चंदन कुमार दुबे, वार्ड पार्षद विशंभर विश्वकर्मा, कर्मी रामचंद्र राम, अजय कुमार, राजीव कुमार, अमरजीत पासवान, अग्निशमन के हवलदार शिवाजी त्रिपाठी, ईश्वर लोहरा समेत नगर परिषद कर्मी मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View