त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा को मिला प्रथम पुरस्कार, मुगमा क्षेत्र को दूसरा और राजमहल क्षेत्र को तीसरा
डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और उनकी टीम ने ईसीएल के सभी 14 क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल की टीम द्वारा सामाजिक सरोकार और सामाजिक कार्यों का अवलोकन करने के बाद झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा , मुगमा क्षेत्र को दूसरा और राजमहल क्षेत्र को तीसरा पुरस्कार दिया ।
सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए त्रिशक्ति महिला मंडल डिशरगढ़ की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने एक सादे समारोह में झांझरा को प्रथम पुरस्कार देते हुए कहा कि ईसीएल की सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल टीम ने अपने स्तर से बहुत अच्छा कार्य किया है ।
लॉकडाउन और कोरोना महामारी में जिस तरह से सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल टीम ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी सेवा दी है और अभी भी दे रही है इसलिये सभी क्षेत्रों की टीम को बधाई और सभी पुरस्कार के हकदार है ,लेकिन एक,दो,तीन,तो आता ही है ।
प्रथम पुरस्कार पाकर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की बंदना शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल टीम को समर्पित है और डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा है जिन्होंने सेवा करने और सामाजिक कार्य करने की ललक को जगाया और जब जब जरूरत पड़ी उन्होंने अपना परामर्श दिया ।
मुगमा त्रिशक्ति महिला मंडल की सिंह और राजमहल की नायक ने भी त्रिशक्ति महिला मंडल के सामाजिक कार्यों के लिये मिले पुरस्कार पाकर खुशी का इजहार किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View