संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार के शिकायत पर एसोसिएशन में गंदगी को किया गया साफ
मधुपुर 17 जुलाई को महीनों से बार एसोसिएशन के कैंपस में गंदगी का अंबार हो जाने से अधिवक्ताओं को बैठने मैं काफी परेशानी होती थी मच्छरों की तादाद बहुत हो गई थी, जिसके कारण अधिवक्ताओं को काफी दिक्कत और परेशानी होती थी।
इसको लेकर विगत कल फेसबुक पर पोस्ट किये जाने तथा नगरपरिषद चेयरमैन से बात करने के बाद मधुपुर बार एसोसिएशन परिसर में जमा कचरे व गंदगी को नगरपरिषद के सफाई कर्मियों द्वारा साफ किया गया।
बरसात के मौसम में गंदगी जमा हो जाने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया था, जिससे संघ सदस्यों के साथ आमजनों को काफी परेशानी हो रही थी।
इस संदर्भ में संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार ने मधुपुर नगरपरिषद के चेयरमैन से संपर्क कर पूरे संघ परिसर की सफाई के साथ दवा छिड़काव कराने की बात कही।
नगरपरिषद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार को टूबीन वाहन के साथ सफाई कर्मियों को भेजकर पूरे संघ परिसर की साफ-सफाई करायी गई, संघ द्वारा नगरपरिषद की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए नियमित रूप से सफाई के साथ दवा छिड़काव करने की बात कही।
वर्तमान में कोविड-19 के कारण भय का माहौल बना हुआ है, ऐसे में हर जगह नियमित रूप से साफ-सफाई के साथ दवा छिड़काव करने की आवश्यकता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View

