हिन्दुस्तान केबल्स लोअरकेसिया के भूतल के एक छेद से अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव बरामद
आसनसोल के सलानपुर थाना के रूपनारायणपुर चौकी अंतर्गत हिन्दुस्तान केबल्स लोअरकेसिया के भूतल के एक छेद से अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया।
लाश कुछ दिन पुरानी लग रही है, जिसके पूरे शरीर में कीड़े हैं।गुरुवार दोपहर लोअर केशिया के कुछ स्थानीय लोगों ने शव को देखा और रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को रूपनारायणपुर चौकी ले आई।
एकमात्र सवाल यह है कि हिंदुस्तान केबल्स कारखाने के बंद होने के बाद, लगभग एक बाद एक विभिन्न क्षेत्रों में शव बरामद किए जा रहे हैं, लेकिन आम लोगों का सवाल है कि प्रशासन क्षेत्र में क्या कर रहा है।
लेकिन इस अज्ञात व्यक्ति के शरीर की तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने उसे मार दिया और उसे छेद में दफन कर दिया। इस घटना के बारे में सटीक जानकारी तभी सामने आएगी जब इस व्यक्ति की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आएगी।
रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात पर गौर कर रही है कि किसी भी थाने या चौकी में कोई लापता व्यक्ति तो नहीं है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View