पाण्डेश्वर के 8 परित्यक्त आवास को ईसीएल ने गिराया , एक दिन पहले ढह गया था मकान का हिस्सा
क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर में परित्यक्त आवासों को पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन ने उसमें रहने वालों को समझा-बुझाकर बाहर निकालने के बाद जेसीबी मशीन लगाकर परित्यक्त आवासों को गिरा दिया। परित्यक्त आवासों को गिराने के समय क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज अपने टीम के साथ मौजूद थे ।
मालूम हो कि परित्यक्त आवास का एक हिस्सा 7 जुलाई को गिरने के बाद प्रबंधन ने उसमें रहने वालों को समझा-बुझाकर निकालने के बाद परित्यक्त आवास को गिरा दिया ।
क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन के आदेश के तहत ही हमलोग जो आवास जर्जर है उसे कम्पनी की ओर से उसे परित्यक्त कर दिया गया है। उसमें रहने वालों को आवास खाली करने के लिये माइकिंग द्वारा समझाया जा रहा है । जिससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हो । उसी के तहत क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर परिसर में स्थित 8 जर्जर आवासों और परित्यक्त करार दिये गये आवासों को गिराया जा रहा है ।
क्षेत्र में कई और परित्यक्त आवासों को चिन्हित किया गया है उसे भी सभी को विश्वास में लेकर सुरक्षा की दृष्टि से गिराया जायेगा । पंतनगर की परित्यक्त आवासों को गिराने के समय स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों के तरफ से भी सहयोग मिला है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View