लॉकडाउन संकट से जूझ रहें एथोड़ा पंचायत के गरीब परिवारों को दी गयी सहायता सामग्री
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की तत्वाधान में रविवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत एथोड़ा पंचायत के मोल्लाडीह गाँव तथा सालानपुर पंचायत अंतर्गत बाउरीपाड़ा में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय द्वारा 450 गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।
मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महा सचिव भोला सिंह ने संयुक्त रूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया । जिसमें दूध, ब्रेड, बिस्कुट, नमक, आलू, पटल, भिन्डी, कद्दू समेत अन्य हरी सब्जिया दी गई।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिन पूर्व में इन सभी क्षेत्रों का दौरा किया था, जहाँ श्रमिक एवं गरीब परिवारों की स्थितियों से अवगत हुआ था, उसी के आलोक में आज बच्चों के लिए दूध ब्रेड बिस्कुट और परिवार के लिए हरी सब्जियों का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी परिवार है, जिनके घर बारिश के कारण भीग रही है, उनका भी चयनित कर जल्द ही उन परिवारों को तिरपाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक दिन मजदूरी तथा श्रमिक परिवार के लोग प्रभावित हुए है, जिसके लिए सालानपुर ब्लॉक तृणमूल को हिदायत दी गई है कि उन परिवारों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिये, यथासंभव उन्हें मदद मिलनी चाहिये, राज्य सरकार,पंचायत एवं स्थानीय स्तर पर पार्टी द्वारा भी निरंतर सहायता कार्य किया जा रहा है ।
मौके पर सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी,एथोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान मिठू भट्टाचार्या,आशुतोष तिवारी,फुचु बाउरी, बाप्पा मण्डल, शांतिमय मण्डल, सुभाष नन्दी, तपन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View