रानीगंज से निकली प्रभु राम की बारात
रानीगंज (24/11/2017): हनुमान मंदिर से श्री राम जी की बारात निकाली गई. रानीगंज गुरुवार की देर शाम को श्री राम विवाह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. वर पक्ष की तरफ से श्री बाजोरिया भगवान श्री राम जी की बारात लेकर सीताराम जी मंदिर पहुंचे जहां माता जानकी की तरफ से श्री रतनलाल सतनाली का ने बारातियों का स्वागत भव्य रुप से किया. छोटी-छोटी दो कन्याओं को श्री राम एवं सीता माता के रूप में सजाया गया था भक्त श्री ओम प्रकाश बाजोरिया ने बताया कि मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान श्री राम तथा जनक पुत्री जानकी सीता का विवाह हुआ था मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सीता के शुभ विवाह के कारण ही या दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है. भारतीय संस्कृति में राम सीता आदर्श दंपति माने गए हैं. भक्तों ने राम सीता की आराधना करते हुए अपने सुखी दांपत्य जीवन के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर श्री राम जी की बारात में सांवरमल सिंघानिया चंद्रप्रकाश लॉयल का सुभाष खेरिया अमित खेरिया रेवा गौरिसरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

