चोरी करते हुए युवक को मोहल्ले वालों ने दौड़ा कर पकड़ा , पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया
लोयाबाद पाँच नंबर मस्जिद मोहल्ला निवासी मो० शमीम अंसारी के आवास में मंगलवार की रात को चोरी करते हुए एक युवक को नामक युवक को मोहल्ले वालों ने दौड़ा उसकी पिटाई कर रात्रि गश्ती पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान शुभम गोप के रूप में हुई । पुलिस ने मो० शमीम की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। मो० शमीम ने बताया कि रात में वे लोग खाना खा कर अपने-अपने कमरे में जा कर सो गए। रात करीब 12:30 बजे माँ की आवाज सुनकर वे लोग उस कमरे की तरफ दौड़े जहाँ माँ सो रही थी। उसी समय एक युवक उसके आवास की छत पर चढ़ गया। उसे जब पकड़ना चाहा तो वह दूसरे की छत पर कुद गया।
मोहल्ले वालों ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी । इसी दौरान रात्रि गश्ती पुलिस पहुँच गई। लोगों ने उक्त युवक को उसी समय पुलिस के हवाले कर दिया।
शमीम ने बताया कि उक्त युवक दो बार पहले भी उसके घर में चोरी की घटना का अंजाम दे चुका है। उस समय लोगों के कहने पर उसे छोड़ दिया गया था।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View