प्रज्वला महिला समिति द्वारा बसाय बस्ती में राशन वितरण किया गया
लोयाबाद बीसीसीएल सिजुआ एरिया प्रज्वला महिला समिति द्वारा बुधवार को लोयाबाद स्थित बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय के समीप बीसीसीएल द्वारा बसाय बस्ती में राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति की अध्यक्ष शीला देवी उपस्थित थी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीसीसीएल महिला समिति द्वारा हमेशा गरीब असहाय लोगों की मदद की जाती है। इस कोरोना काल में भी समिति द्वारा राशन वितरण कर गरीबों तक भोजन पहुँचाने का काम किया जा रहा है।
इस समय बहुत से ऐसे लोग हैं जो भूखमरी की कगार पर आ गए हैं। उन सभी की जरूरत को देखते हुए महिला समिति द्वारा हर तरह से व्यवस्था किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल द्वारा बसाय गए बस्तियो में हर जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध की जाएंगी।राशन वितरण करने वालों में कंचन कुमार, सुनीता सिंह, पूनम सिंह, रीता सिन्हा, सिया जायसवाल, वंदना केसरी, बबीता दास आदि शामिल थी।
मौके पर बाँसजोड़ा परियोजना पदाधिकारी जे के जायसवाल, सी बी प्रसाद, रामराज भर आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View