बेटे के जन्म पर लगाया पौधा , पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सालानपुर पुत्र के पिता बने देंदूआ ग्राम पंचायत लेफ्ट बैंक निवासी भोला साव ने पितृ दिवस पर अनूठा पहल करते हुए अपने पुत्र के नाम रविवार को कल्याणेश्वरी ”पुलिस बगान” में चार फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण समेत इसे पुत्र को उपहार का नाम दिया है ।
मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी ने भोला साव की पहल की सराहना की । सालानपुर थाना प्रभारी ने कहा कि कल्याणेश्वरी पुलिस की संरक्षण में पुलिस बगान में ऐसे शुभ अवसर पर पर्यावरण के लिए कोई भी पौधा लगा सकता है, भोला साव द्वारा समाज को एक अच्छा सन्देश दिया गया है, समाज में पर्यावरण बचाव के लिए हम सभी को मिलकर पहल करने की आवश्यकता है ।
मौके पर उपस्थित भोला साव ने कहा बच्चे को भविष्य में शुद्ध ऑक्सिजन मिले इसके लिए पेड़ लगा कर पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है। जो कि मेरे पुत्र को पितृ दिवस पर मेरे द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार में मानता हूँ. अगर सभी व्यक्ति अपने हर खुशी में पर्यावरण को स्वच्छ और बचाए रखने के लिए एक भी पेड़ लगा दें तो पर्यावरण स्वयं ही हरा-भरा हो जाएगा।
हमारे बच्चे आने वाले समय में प्रदूषण मुक्त वातावरण में खुल कर सांस ले पाएंगे। इसी पहल की शुरूआत करते हुए मैंने अपने बेटे के जन्म पर पौधा लगाया है। और निवेदन करता हूँ सभी लोग से कि वे भी पौधा लगाए। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली,कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, बिल्टू साव, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View