तीन महीने से घर में बेरोजगार युवक की लाश अपने ही घर में फंदे से झूलती मिली
लोयाबाद एकड़ा सेन्ट्रल स्टोर के समीप शुक्रवार की शाम एक युवक की लाश अपने ही घर में फंदे से झूलती मिली।
वह चेन्नई में रेल बोगी बनाने वाली कंपनी में ठेकेदार के अधीन हेल्पर का काम किया करता था ।
लाॅकडाउन के कारण तीन महीने से घर में बेरोजगार पड़ा था। घटना की सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन किया ।
बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एकड़ा निवासी सुनील पासवान का 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की छोटी बहन जब उसे कमरे में खाना देने गई तो देखा कि भाई दो इंच के पाईप पर चादर के सहारे लटका हुआ हैं।
शोर करने पर बगल में फुआ के लड़को ने दरवाजा तोड़ उसे उतारा और इलाज के लिए उसे पीएमसीएच धनबाद ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
जवान बेट की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है । लड़के की माँ की मौत वर्षों पहले हो चुकी है। फुआ ही अन्य बच्चों का देख-रेख करती थी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View