विधायक जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी छात्र परिषद के कम्युनिटी किचन का उद्घाटन किया
पांडेश्वर । विधानसभा क्षेत्र के बैधनाथपुर पंचायत के रूईदास पाड़ा में तृणमूल छात्र परिषद द्वारा कम्यूनिटी किचन का उद्घाटन गुरुवार को विधायक जितेन्द्र तिवारी ने किया। विधायक ने यहाँ लोगों के बीच मास्क वितरण भी किया, विधायक जितेन्द्र तिवारी ने यहाँ गरीबों को भोजन परोस कर इसकी शुरूआत की, इसअवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि बंगाल में कोई भूखा न रहे, पंचायत, नगरनिगम, समिति, छात्र, युवा सभी को निर्देश दिया है कि जनता की मदद करें,इस अंचल के गरीब परिवारों के भोजन के लिए छात्रों द्वारा सराहनीय पहल की गई है। आपलोग दीदी को और हमलोगों को अपना समझते हैं, इसलिए यहाँ पर आये हैं, जब कोई बुलाता है तो लोग तभी जाते हैं, जब उन्हें अपना समझते हैं।
हमसब मिलकर अपने दुःखों को बाँटेंगे, इस दौरान पांडेश्वर ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ,समिति के सभापति मदन बाउरी, प्रधान जोवा साहा, उप प्रधान बासु घोष ,युवा टीएमसी सुदय मुखर्जी ,समिति विभागाध्यक्ष मनीर मंडल ,संतोष पासवान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सुरेंद्र बर्नवाल ,समेत कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View