यौन शोषण के आरोपी राजीव कुमार को पुलिस बचा रही है:– निशार अहमद
लोयाबाद अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव हो रहा है। यासमीन खातून के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी राजीव कुमार को पुलिस बचा रही है। उक्त बातें मुस्लिम कमिटी के पूर्व महामंत्री निसार अहमद ने कही। निसार अहमद ने गुरुवार को कनकनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि केस दर्ज हुए महीनों बीत गया। उसके बाद भी दुष्कर्मी खुलेआम घूम रहा है। निसार ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि पीड़िता मुस्लिम और अल्पसंख्यक होने के चलते यासमीन को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी की पैरवी ऊपर तक है इसलिए पुलिस उसे बचा रही है। कहा कि सड़क से लेकर सदन तक मुस्लिम समाज यासमीन को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। निसार अहमद ने कहा कि अगर पीड़िता मुस्लिम नहीं होती तो अब तक आरोपी जेल के सलाखों के पीछे होता। प्रेसवार्ता में मुमताज खान,शहजादा आलम, शमसाद अहमद नईम अंसारी तनवीर अहमद सिराज अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View